BILASPUR. डीपी विप्र ला कालेज अशोक नगर के छात्रों ने एग्जाम के दौरान गलत जानकारी देने की बात को लेकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं उन्होंने एग्जाम के दौरान गलत जानकारी देने वाले प्रोफेसर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
एग्जाम के दौरान छात्रों को प्रोफेसर द्वारा यूनिट वाइज सवाल हल करने के बजाए 10 प्रश्नों में से किसी भी प्रश्न को हल करने की जानकारी दी। बात में छात्रों को पता चला कि यूनिट के मुताबिक प्रत्येक यूनिट से एक प्रश्न हल करना जरूरी है पता चला। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा मचाया और बोनस अंक की मांग की।
बता दें, डीपी विप्र ला कालेज में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 12 फरवरी को थी। विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र तैयार किया था जिसमें 10 प्रश्न दिए गए थे।
नियमानुसार प्रत्येक यूनिट से एक प्रश्न हल करना अनिवार्य था। लेकिन एग्जाम सेंटर में प्रभारी के द्वारा बताया गया कि कोई भी चार प्रश्न हल कर सकते है।
छात्रों ने उसी के मुताबिक प्रश्न पत्र हल कर लिया। बाद में उन्हें इस बात की जानकारी हुई। छात्रों ने यूनिट वाइस प्रश्न हल नहीं किए थे ऐसे में अंक कटने व साल बर्बाद होने के भय से छात्रों ने बोनस अंक व गलत जानकारी देने वाले प्रोफेसर को हटाने की मांग की। छात्र कालेज के प्राचार्य से मिले अपनी समस्या बताई। मांग पूरी नहीं होने पर छात्रों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी।
बताया सिलेबस में यूनिट सिस्टम नहीं
केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर तिलकराम पटेल ने परीक्षा हाल में छात्रों को से कह दिया कि 10 में से कोई भी चार सवाल हल कर सकते है। आपके सिलेबस में यूनिट सिस्टम नहीं है।
इसके बाद परीक्षार्थी आश्वस्त हो गए और परीक्षा दी। बाद में पता चला कि प्रत्येक यूनिट के मुताबिक प्रश्नों के उत्तर देने थे। प्रत्येक यूनिट से एक प्रश्न हल करना जरूरी थी।
बोनस अंक की मांग
इस दौरान छात्रों ने बोनस अंक देने की मांग भी की। साथ ही यूनिट के मुताबिक पेपर जांच करने के बजाए 10 में से चार प्रश्न हल करे मुताबिक जांच करने की मांग की है। वहीं छूटे हुए सवालों पर 20 नंबर बोनस देने की मांग की है।