RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किनारे किए गए अफसरों को प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ एक बार फिर नई पोस्टिंग देकर पावरफुल बना दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से वापस बुलाकर अमरेश मिश्रा को रायपुर IG की कमान सौंपी गई है।
वहीं शशिमोहन सिंह, रजनेश सिंह को SP और डी रविशंकर को परिवहन विभाग दिया गया है। पिछली सरकार के दौरान बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे अफसरों को पीएचक्यू और बस्तर जैसी जगहों में पोस्टिंग देकर इस सरकार ने भी किनारे लगा दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह संभाग में आरिफ हुसैन को IG बनाया गया है। वहीं पिछली सरकार में जनसंपर्क आयुक्त रहे दीपांशु काबरा को पीएचक्यू भेज दिया गया है। नई पोस्टिंग में कई अफसर लंबे समय से लूप लाइन में चल रहे थे उन्हें अब बाहर निकाला गया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा को रायपुर आईजी बनाया गया है। रायपुर में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और राजनीति का केंद्र बिंदू होने की वजह से तेजतर्रार IPS अफसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, 2004 बैच के आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।
दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बलौदाबाजार एसपी 2007 बैच के दीपक कुमार झा को राजनांदगांव प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। दुर्ग एसपी रहे रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी IG बनाया गया है। 2005 बैच के IPS आरिफ हुसैन को रायपुर IG से छत्तीसगढ़ पुलिस बल सरगुजा का IG बनाया गया है। वहीं, दुर्ग IG बीएन मीणा, अजय यादव को PHQ भेज दिया गया है। एसपी जशपुर डी. रविशंकर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक 2011 बैच के IPS संतोष सिंह अब रायपुर के नए SP होंगे। इससे पहले रायपुर की कमान संभाल रहे प्रशांत अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बस्तर क्षेत्र में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रतन लाल डांगी को रायपुर IG के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
इन जिलों के बदले गए पुलिस अधीक्षक
गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार एमआर अहिरे को सूरजपुर, दीपक झा को राजनांदगांव, इंदिरा कल्याण एलेसेला को कांकेर, आशुतोष सिंह को महासमुंद, विवेक शुक्ला को जांजगीर चांपा, शशिमोहन सिंह को जशपुर, विजय अग्रवाल को सरगुजा, रामकृष्ण साहू को बेमेतरा, जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग, दिव्यांग पटेल को रायगढ़ जिले का SP बनाया गया है। वहीं शलभ सिन्हा को जगदलपुर, भावना गुप्ता को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरज सिंह को कोरिया, सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा, जितेंद्र यादव को बीजापुर, आंजनेय वार्ष्णेय को धमतरी, अंकिता शर्मा को सक्ती, रजनेश सिंह को बिलासपुर और सरजू राम भगत को बालोद जिले की जिम्मेदारी दी गई है।