BAHADURGARH. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मार हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने बहादुरगढ़ जिले में रविवार देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में राठी के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है। नफे सिंह राठी की हत्या का तरीका पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से मिलता-जुलता है। दोनों हत्याकांड को एक ही स्टाइल में अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नफे सिंह राठी को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक के पास उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में कहीं जा रहे थे। राठी पर करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई। घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
सिद्धू मूसेवाला का मर्डर गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने किया था और राठी की हत्या में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आ रहा है। पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 की शाम को मूसेवाला गांव में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या की गई थी। उन पर 30 राउंड फायर किए थे और उनमें से 19 गोलियां मूसेवाला को लगी थीं।
हत्याकांड की शुरुआती जांच में 40 से 50 राउंड फायर करने की बात सामने आई है। पंजाब में मानसा जिले में मूसेवाला पर भी इसी स्टाइल में सड़क के बीचों-बीच गोलियां चलाईं थीं। दोनों घटनाओं में हमलावरों ने अपने टारगेट को संभलने का मौका तक नहीं दिया। राठी का गनमैन जवाबी फायर तक नहीं कर पाया। इधर INLD के नेताओं ने इस हत्याकांड की CBI जांच की मांग उठाई है।