BILASPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी ने फिजिकिल रिलेशन बनाने से मना कर दिया था, जिससे पति नाराज हो गया। पत्नी की हत्या को सामान्य घटना का रूप देने पति ने मनगढ़ंत कहानी भी रच डाली।
परिजन और पुलिस से बचने उसने पत्नी का ब्लड प्रेशर कम होने और चक्कर खाकर बाड़ी में गिरने से मौत होने की बात बताई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलाघोंटकर हत्या करने की पुष्टि हो गई।
रतनपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि भोंदलापारा निवासी सावनी बाई पटेल (38 वर्ष) की 10 फरवरी की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर 11 फरवरी की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची।
पूछताछ में पति रूपचंद पटेल (39 वर्ष) ने बताया कि रात में उसकी पत्नी बाड़ी की तरफ गई थी। करीब आधे घंटे तक वह नहीं लौटी, तो वो बाड़ी में गया। वहां उसने अपनी पत्नी की लाश पड़ी देखी। रूपचंद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को लो ब्लड प्रेशर था। वह चक्कर खाकर गिर जाती थी, लेकिन इस बार गिरने पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सावनी बाई की मौत पर उसके परिजन ने भी कोई आशंका नहीं जताई। शक के आधार पर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिला, जिसमें डॉक्टर ने गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि कर दी। पुलिस ने पति रूपचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब पति द्वारा अपनी पत्नी को हत्या करने का राज खुल गया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी रूपचंद ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। पत्नी ने संबंध बनाने से मना कर दिया। रात करीब 11.30 बजे वह आंगन की तरफ निकली। वह भी उसके पीछे गया और बाड़ी में गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पकड़े जाने के डर से उसने अपने बेटों और पुलिस के सामने बीमारी और चक्कर आने से गिरकर मौत होने की कहानी बनाई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।