BILASPUR. रेल एप के माध्यम से यात्रियों की सहायता का उद्देश्य रेलवे का पूरा होता नजर आ रहा है। रेल एप से मदद मांगकर यात्री इसका उपयोग कर रहे है। एक महिला यात्री ट्रेन में सफर के दौरान अपना पर्स भूल गई थी।
रेलवे सुरक्षा बल की मदद से महिला का पर्स सीआरपीएफ के जवानों ने सुरक्षित लौटाया। उनके पर्स में कैश, जरूरी डाॅक्यूमेंट व सोने का गहना था। महिला पुणो सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। पर्स मिलने पर महिला काफी खुश हुई।
बता दें, बिलासपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली की 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स छूट गया है। इसमें दस्तावेज, कैश व कुछ गहने थे।
ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन आने पर सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे कार्यरत बल सदस्यों के साथ संबंधित कोच में गए और पर्स को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया।
इसके बाद यात्री से बात की गई। इस पर महिला यात्री ने अपना नाम बिंदु सिंघल निवासी सेक्टर-4 रोहतक हरियाणा बताई।
उनका रिजर्वेशन 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 की बर्थ नंबर-65 और बी-12 की बर्थ नंबर 58 आरक्षित था। रायपुर से निजामुद्दीन तक यात्रा करना बताई।
लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन में 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में बैठ गई। सहयात्रियों से जब ट्रेन हावड़ा जाने की जानकारी मिली तो वह हड़बड़ी में ट्रेन से उतरी। उसी समय उनका लेडिस पर्स पुणे-सांतरागाछी हमसफर के कोच में ही रह गया।
बैग आरपीएफ के पास सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद महिला यात्री बिलासपुर पहुंची और आरपीएफ पोस्ट से पर्स ली। इसके बाद ही यात्री के मायूस चेहरे पर मुस्कान आयी।
रेल एप से मांगी थी मदद
महिला का जब पर्स ट्रेन के कोच में छूट गया तो उस महिला ने रेल एप से मदद मागी। रेल एप पर सूचना देने पर आरपीएफ के जवान सतर्क हो गए और तत्काल ही ट्रेन के कोच में पहुंचकर महिला के बताए गए जानकारी के मुताबिक पर्स को अपने पास रख लिया।