RAIPUR. हवाई यात्रा करने वाले लोगों को अब प्लेन में अपनी पसंद की सीट लेने के लिए एक्सट्रा रकम देनी होगी। यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।
ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि अब प्लेन में कोई भी पसंद की सीट फ्री नहीं मिलेगी। केवल इंडिगो एयरलाइंस ने ही यह शुल्क बढ़ाया है। विमान में पहली लाइन की सीट की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इसलिए इसे ही सबसे ज्यादा महंगा किया गया है।
एयरलाइंस के किसी भी प्लेन में पहली पंक्ति की सीट लेने के लिए पहले 750 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 1400 रुपए देने पड़ रहे हैं। यानी पसंद से पहली लाइन की सीट लेने को सबसे ज्यादा महंगा कर दिया गया है।
इसी तरह विमान की इमरजेंसी सीट जिसमें थोड़ी ज्यादा जगह मिलती है उसका शुल्क भी 600 से बढ़ाकर 1050 रुपए कर दिया गया है। दूसरी और तीसरी लाइन की सीट का शुल्क 200 से बढ़ाकर 280 रुपए किया गया है। इस महीने से पहले तक बीच वाली सीट हमेशा फ्री होती थी। लेकिन अब इसके लिए भी शुल्क तय कर दिया गया है।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार 4 से 15 तक वाली लाइन की सीट के लिए पहले 175 रु. शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब 245 रु. देने होंगे। इसी तरह 16 से 20 तक वाली लाइन की सीट के लिए 175 की जगह 280, 21 से 28 तक की लाइन के लिए 280 और 28वीं लाइन जो पहले फ्री होती थी उसके लिए 105 रु. देने होंगे।