BILASPUR.मध्यप्रदेश हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। जिले में संचालित पटाखा दुकानों व गोदामों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जांच टीम पटाखा व्यापारियों के गोदाम व दुकान की जांच कर रही है। शनिवार को टीम अचानक ही सरजू बगीचा के पटाखा दुकान पहुंची जहां पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई। दुकान को सील कर दिया गया।
बता दें, कलेक्टर अवनीश श्ज्ञरण के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जो पटाखा दुकानों व गोदामों में जांच के लिए पहुंच रही है। इसी के तहत डिप्टी कलेकटर शिवकुमार कंवर के नेतृत्व में गठित दल ने सरजू बगीचा स्थित पटाखा दुकान में अकास्मिक निरीक्षण किया। टीम में तहसीलदार अतुल वैष्णव, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, प्रयोग शाला सहायक संजय मिश्रा रहे। संयुक्त दल ने पटाखा दुकान में लाइसेंस, स्थल, भंडारण, क्रय-विक्रय की जांच की।
बहुत सी अनियमितता पायी गई
दुकान में अनुज्ञप्ति के अनुसार कुल पटाखों की क्षमता 1500 किलोग्राम से बहुत अधिक पाई गई। दुकान रिहायशी इलाके में स्थित है। पटाखे दुकान में विधि विरूद्ध तरीके से प्लास्टिक की दुकान का भी संचालन किया जा रहा है। पटाखों के साथ-साथ प्लास्टिक के बहुत सारे सामान भी एकत्रित किए गए है। कुल पटाखे की मात्रा लगभग 5000 किलोग्राम से अधिक पायी गई।
क्रय-विक्रय का लेखा-जोख विधि सम्मत तरीके से संधारित नहीं किया गया है। दुकान के अंदर आपात स्थिति में उपयोग के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं रखा गया है। दुकान की शटर में स्टाॅपर भी नही। इस तरह की बहुत सी अनियमितता पाए जाने के कारण दुकान पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।