NEW DELHI. अब बाजार में इलेक्ट्रिक Tata Curvv धूम मचाने बाजार में आ रही है। नई दिल्ली में हाल ही में कूप SUV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन अवतार में पेश किया गया।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Curvv ईवी वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने वाली है। इससे जुलाई और सितंबर के बीच इलेक्ट्रिक एसयूवी के आने का संकेत मिलता है, जबकि कर्व पेट्रोल और डीजल संस्करण 2024 के त्योहारी सीजन के आसपास बाजार में आ सकती है।
Tata Curvv में कंपनी का लेटेस्ट 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पिछले साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। 125PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला
यह इंजन मैनुअल (6-स्पीड) और DCT ऑटोमेटिक (7-स्पीड) ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध होगा। हाई प्रेशर डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक और एडवांस कंबशन सिस्टम के साथ, टाटा का नया पेट्रोल इंजन बेहतर एफिशिएंसी के लिए पूरी तरह से एल्यूमीनियम से बना है।
एसयूवी के डीजल वर्जन में नेक्सन वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1.5L ऑयल बर्नर 115bhp पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मॉडल में, Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, यह एसयूवी एक फुल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है, हालांकि पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
इस एसयूवी के फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील डिजाइन, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
ये फीचर्स और इंटीरियर भी हैं खास
लीक हुए पेटेंट से जानकारी मिलती है कि कर्व, टाटा का पहला मॉडल होगा, जिसमें हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्टीयरिंग व्हील के पीछे स्थित होगा। इसके अतिरिक्त, इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) तकनीक भी शामिल होगी, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।