BHILAI. दुर्ग जिले में पुलिस महानिरीक्षक (IG) दफ्तर से थोड़ी दूर पर एक युवक की लाश मिली है। युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है। रेलवे लाइन से 32 बंगला की तरफ आने वाले पगडंडी में यह शव मिला है। युवक की पहचान दुर्ग के तकिया पारा निवासी शाहरुख खान के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सिर को किसी पत्थर या भारी वस्तु से कुचलने की आशंका है। झाड़ीनुमा पगडंडी रास्ते के किनारे खून से लथपथ युवक की लाश देखी गई। सूचना पर भिलाई नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद युवक की शिनाख्त दुर्ग निवासी के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरच्युरी भिजवा दिया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलवाया, लेकिन कोई क्लू नहीं मिला। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भिलाई नगर और दुर्ग की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आईजी दफ्तर से कुछ दूरी पर हत्या की घटना होना चिंता की बात है।

आईजी दफ्तर से थोड़ी दूर पर लाश मिलने की सूचना पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस अफसरों से टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।








































