RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन PDS का मुद्दा उठा। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल अपनी ही पार्टी के विधायकों के सवालों का सामना करते नजर आए। विधानसभा में आज पीडीएस की जांच का मुद्दा खूब गरमाया। सदन में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि चावल वितरण में अनियमितता हुई है। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीडीएस गड़बड़ी की जांच सदन की कमेटी करेगी।
सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने पीडीएस में अनियमितता का मामला उठाया। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीडीएस दुकानों में अनियमितता की जांच के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि चावल वितरण में अनियमितता हुई है।
मंत्री बघेल ने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि अनियमितताएं हुई हैं। इस पर धरमलाल कौशिक ने चिल्लाते हुए कहा कि जब अनियमितता हुई है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। विधायक अजय चंद्राकर ने भी कहा कि कृपया बताएं कार्रवाई कब होगी।
BJP विधायक ने ही मंत्री से दागे सवाल
इसके पहले धरमलाल कौशिक ने कहा कि 24 मार्च 2023 को पूरी जानकारी देने की बात की गई थी। अब मैं माननीय मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि 2024 मार्च 2023 की स्थिति में जो परीक्षण किया गया, उसमें कितने में अनियमितता पाई गई, कितने सस्पेंड किए गए, कितने फिट किए गए और कितना शॉर्टेज मिला? धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगर 24 तक जवाब नहीं दिया गया और हाउस में कमिटमेंट मंत्री का हो और आसान डी का निर्देश हो। निर्देश का पालन नहीं हो तो क्या विधानसभा का अवमानना का मामला नहीं है? इससे पहले सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी।