BILASPUR. कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ दो बाबूओं को कार्य में गंभीर लापरवाही करने के मामले में निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ भी कई शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ याचिका दायर हुई है। जिसमें कलेक्टर को तलब किया गया है।
वहीं कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
सहायक ग्रेड-3 समीर कुमार तिवारी व सहायक ग्रेड-2 निर्मल शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर को निलंबित किया है।
यह कार्यवाही वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम-9 के अधीन किया गया है।
इस निलंबन अवधि में सीमर कुमार तिवारी सहायक ग्रेड-3 व निर्मल शुक्ला सहायक ग्रेड-2 का मुख्यालय तहसील कार्यालय पचपेड़ी नियत किया गया है। निलंबन के अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
कलेक्टर को देना होगा कोर्ट में जवाब
तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ याचिका में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एसडीएम व कलेक्टर को तलब किया। वहीं तहसील कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्यों की जानकारी मांगी है।
वहीं अब कलेक्टर को तहसील कार्यालय के कार्यों की लिस्ट तैयार कर कोर्ट के समक्ष जवाब देना होगा। माना जा रहा है कि यह कार्यवाही उसी के तहत की गई है।