SAKTI. ऑनलाइन ठगों ने अब एक नया पैंतरा अपनाया है, जिसमें वे पुलिस विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी निकालकर संबंधित व्यक्ति को काॅल कर उसे ठगने का काम किया जा रहा है। बाराद्वार के अवधेश साहू परिवार को भी ऐसे ही एक व्यक्ति ने खुद को जिले का डीएसपी बताकर उन्हें ठगने का प्रयास किया। इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, डीएसपी बनकर फोन कर ठगी का प्रयास करने का बड़ा मामला सामने आया हे। काॅल में ठग खुद को जिले का डीएसपी बता रहे है और साहू परिवार से पैसे की डिमांड कर रहे है। ठग उन्हें अरेस्ट होने का डर दिखाकर उनसे पैसे ऐंठने की पूरी कोशिश की है।
बता दें कि सक्ती जिले में अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस विभाग का डीएसपी बनकर पीड़ित पक्ष को फोन पर गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है। दरअसल मामला जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है, यहां एक पीड़ित परिवार द्वारा जमीन के झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में दूसरे पक्ष ने भी काउंटर एफ आई आर किया है।
मामला पीड़ित पक्ष के कब्जे की जमीन को दूसरे पक्ष द्वारा जबरन हटा दिया गया था। इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा एफ आई आर ऑनलाइन दर्ज किया गया है। अब इस ऑनलाइन दर्ज एफआईआर के आधार पर एक पक्ष के पास फर्जी डीएसपी के नाम से फोन आया जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि यह मामला ठगी का है।