KAWARDHA. कवर्धा जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र नागाड़बरा में 15 जनवरी को एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। वहीं इस मामले में आज पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस और बड़ी संख्या में आदिवासियों ने कुकदूर थाना का घेराव कर दिया।
साथ ही हत्या कर तीनों को जलाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये देने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर, उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते से होकर नागाड़बरा गांव तक पहुंचा जा सकता है। मीडिया से चर्चा के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घटना के दिन मौके पर कई बर्तनों में खून के धब्बे थे और मौके पर कुल्हाड़ी रखा था जिसमे खून लगा था।
जिसे देखकर हत्या कर बुधराम बैगा, पत्नी हिरमती बैगा और इनके 12 वर्षीय बच्चा जोनहूराम तीनों की पहले हत्या की गई उसके बाद गुमराह करने के लिए तीनों को जला देने का आरोप लगाया।
इसके अलावा घटना के रात मकान में रखे चांदी के कई गहने चोरी होने का भी आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में एसपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाया गया है जो मामले की जांच कर रही है। 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कारवाई करने की बात कह रही है।