BILASPUR. सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पार्टनरशिप में खरीदी हुई बसों को बिना जानकारी के बेचने का मामला सामने आया है। युवक ने सरकण्डा थाने में शिकायत की है। एक परिचित युवक के साथ मिलकर पार्टनरशिप में दो ट्रेवलर बस खरीदी थी। जिसे एक साल बाद पार्टनर ने बिना बताए ही बेच दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, सरकण्डा के रामाग्रीन सिटी कालोनी में रहने वाले शशांक सिंह ने अमानत में खयानत करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले के दीपका में रहने वाले मुकेश मिश्रा से उनकी जान-पहचान थी।
दोनों ने दो ट्रेवलर बस खरीदने पार्टनरशिप की थी। इसमें शशांक का हिस्सा 70 प्रतिशत और मुकेश का हिस्सा 30 प्रतिशत था। बस को मुकेश के नाम पर फाइनेंस कराया गया।
इसके बाद बस को इंदौर में मोडिफाइड कराया गया। इसमें भी करीब 10 लाख रूपये का खर्च आया। इसका खर्च नकद में शशांक ने ही वहन किया। बाद में मुकेश की नीयत बदल गई।
उसने एक बस को चंद्रशेखर अईगर और एक बस को हरिश गनपत राव नायडू के पास बेच दिया। इसकी भनक तक शशांक को नहीं लगी थी।
बाद में जब उसे बता चला तब उन्होंने सरकण्डा थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे
पुलिस हमेशा ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह देती रही है। धोखाधड़ी सिर्फ अनजान नहीं जान पहचान वाले भी कर लेते है।
ऐसे सतर्क रहकर ही इनसे बचा जा सकता है। इन दिनों धोखाधड़ी व ठगी के मामले बढ़ रहे है।