BILASPUR. खमतराई में हुए हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर रविवार को बुलडोजर चला दिया गया। नगर निगम अमला खमतराई में अवैध निर्माण कर दुकान को तोड़ दिया।
हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने दुकान अवैध रूप से बनाया था और दुकान खोली थी। इसके अलावा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को भी तोड़ने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है।
बता दें, बुधवार को खमतराई में हुए हत्या के बाद से ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी के तर्ज पर बिलासपुर में भी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।
आरोपी का दुकान अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बना था। वहीं उसने मकान भी सरकारी जमीन पर ही बनाई है। जिसके लिए नोटिस चिपका दिया गया है। उसे भी नगर निगम द्वारा जल्द ही बुलडोजर चला कर तोड़ दिया जाएगा।
बेरहमी से की थी ड्राइवर की हत्या
गोपी सूर्यवंशी के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज है। गोपी सूर्यवंशी हिस्ट्री शीटर है। वह जेल से जमानत पर छूट गया था। 11 जून 203 को उसने अशोक नगर स्थित शराब दुकान में चोरी की थी।
चोरी की घटना को वहां के गार्ड के साथ मिलकर किया था। पुलिस की तरफ से उसकी हिस्ट्रीशीट पेश नहीं किए जाने के कारण वह जमानत पर छूट गया था। आरोपी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मामूली सी बात पर पंकज उपाध्याय व उसके दोस्त कल्लू की बेरहमी से पिटाई की। जिसमें पंकज की मौत हो गई।
24 घंटे का दिया है अल्टीमेटम
गोपी सूर्यवंशी के दुकान को रविवार को तोड़ा गया। इस दौरान उसके परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। वहीं उसका मकान भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया है।
इसलिए उसे भी तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया है। जिसमें 24 घंटे के अंदर ही मकान खाली करने कहा गया है। उसके बाद मकान तोड़ दिया जाएगा।