RAIPUR. कवर्धा के बहुचर्चित हत्याकांड साधराम यादव हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा फैसला लिया है । सीएम साय ने साधराम हत्याकांड में NIA जाँच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से साधराम के परिजनों ने मुलाक़ात की थी। HM और CM ने मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। CM साय और HM विजय शर्मा ने सारे परिजनों से विस्तृत चर्चा की है।
जीरम घाटी हत्याकांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला है जिसकी NIA जाँच करेगी। NIA को जाँच सौपने का मुख्यमंत्री ने एलान किया है। साधराम की हत्या को अंजाम राजस्थान के हत्याकांड की तरह दिया गया था।
गौरतलब है कि कवर्धा में साधराम हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश में अब तक हो चुकी है। साधराम के परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई को सौंपने की भी मांग की थी । परिजनों ने शासन के द्वारा दी जा रही मुआवजा की राशि को भी अस्वीकार कर दिया था और लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे।