BILASPUR.शहर में बैनर-पोस्टर की बाढ़ सी आ जाती है जब किसी नेता का बर्थ डे हो या फिर कोई बड़ा नेता आ रहा हो। बैनर पोस्टर पूरे शहर में भरा पड़ा रहता है। ऐसे में शहर की सुंदरता के बजाए सिर्फ बैनर व पोस्टर ही देखने को मिलते है। नगर निगम ने शहर की सुंदरता पर गंभीरता से विचार किया है। अब शहर में बैनर पोस्टर लगाने वालों को महंगा पड़ सकता है। नगर निगम कार्रवाई करने को तैयार हैं। बधाई संदेश व अन्य संदेश बैनर-पोस्टर के माध्यम से नहीं दे सकेंगे।
बता दें, शहर में नगर निगम ने सभी प्रकार के बैनर पोस्टर निकालने के निर्देश निगम प्रबंधन ने दिए है। साथ ही साफ किया है कि अब ऐसे बोर्ड बिल्कुल भी लगने नहीं दिया जाए और यदि लगते है तो उन्हें जब्त कर लिया जाए। इसी निर्देश के बाद बुधवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। शहर भर में लगे बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है।
श्रीकांत वर्मा मार्ग से कार्रवाई शुरू
नगर निगम का अमला सबसे पहले कार्रवाई करने के लिए श्रीकांत वर्मा मार्ग पहुंची और डिवाइडर व मॉल के पास लगे बैनर-पोस्टर को जब्त करने की कार्रवाई की। इसके बाद टीम दयाबंद रोड, गुरूनानक चौक, जगमल चौक, तोरवा धान मंडी के पास तोरवा पुल, पेट्रोल पंप तोरवा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सभी बैनर-पोस्टर निकालने का काम किया है।
होगी कार्रवाई
शहर में लगाए गए बैनर-पोस्टर को नगर निगम टीम ने निकाल लिया है। अब नए बैनर पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। इस लिए आम जनता हो या नेता हर किसी को बैनर-पोस्टर लगाने से बचना होगा।
शहर लगेगा सुंदर
बैनर पोस्टर के चलते शहर की सुंदरता कहीं नजर नहीं आ पाती है। ऐसे में शहर बैनर-पोस्टर के हटने से शहर की सुंदरता को भी लोग देख सकेंगे।