BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के घर पर सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जांच करने पहुंची। टीम द्वारा शाम के समय डाॅ.शमशु जमा खान के प्लांट स्थित कार्यालय पर भी रेड किया। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बता दें, भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ डाॅ.शमशु जमा खान पर एंटीकरप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की। पहले टीम प्लांट में स्थित कार्यालय में पहुंची वहां जांच की। इसके बाद जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची। जहां पर टीम की कार्रवाई चल रही है।
कार्यालय की जांच
सीबीआई एसीबी की टीम नगर सेवाएं विभाग के एनफोर्समेंट विभाग पहुंची। उन्होंने जूनियर डाॅक्टर शमशु जमा खान के टेबल के बारें में पूछा। तब बताया गया कि चार महीने पहले ही पब्लिक हेल्थ विभाग से अस्थाई तौर पर एनफोर्समेंट विभाग में पदस्थ हुए है। उन्हें अभी तक टेबल अलाट नहीं हुआ ना ही कोई विशेष कार्य दिया गया है। मिटिंग के समय जिस टेबल पर बैठते है उसकी भी जांच की गई। लेकिन वहां से कोई कागज नहीं मिला।
मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर पर मकान अलाॅटमेंट के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई की गई। मकान अलाॅटमेंट के नाम पर 20000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 5 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था।