KORBA. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। शराब घोटाला केस में ACB ने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर दबिश दी है। दो वाहन में एसीबी के अफसर सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर पहुंचे। एसीबी की टीम घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात हैं।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रविवार को एक साथ 13 जगहों पर रेड कार्रवाई की थी। इसमें शराब कारोबारी, पूर्व आईएएस और आबकारी विभाग के अफसर शामिल हैं। रविवार को एसीबी की टीम आबकारी सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पहुंची थी, लेकिन वहां ताला लगा था।
एसीबी की टीम ने घर को सील करके उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी थी। सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी को तलब किया गया और इसके सील बंद कमरे को खोलकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। ऐसी सूचना है कि डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम कोरबा में जांच कर रही है।
इनके घरों में चल रही जांच
1. अरूणपति त्रिपाठी, आईटीएस, तत्कालीन विशेष सचिव आबकारी विभाग,
2. निरंजन दास, IAS तत्कालीन आबकारी आयुक्त, रायपुर निवास – देवेंद्र नगर रायपुर
3. सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा निवास
4. अनिल टुटेजा, फरिस्ता नर्सिंग होम के तत्कालीन सयुंक्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के निवास
बाजू, कटोरा तालाब रायपुर,
5. विवेक ढांढ, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव, छत्तीसगढ शासन के निवास – पुराना पीएचक्यू के पास रायपुर
6. अशोक कुमार सिंह, आबकारी अधिकारी के निवास – आकृति विहार, अमलीडीह रायपुर
7. अनवर ढेबर के निवास ढेबर प्लाजा बैरन बाजार रायपुर
8. अरविंद सिंह, निवास-मेट्रोहेग्जा अवंति विहार रायपुर
9. राजेंद्र जायसवाल, मेसर्स वेलकम डिस्टलरी के ऑफिस अग्रसेन चौक और ग्राम-छेरका बिलासपुर,
10. मेसर्स विधु गुप्ता, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राम एण्ड सिक्युरिटी लिमिटेड, एच-601
वृद्धाासिटी सेक्टर-5 ग्रेटर नोयडा (उप्र)
11. भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेंट्स, सारागांव बिलासपुर
12. नवीन केडिया, मेसर्स छग डिस्टलरी लिमिटेड, इंडस्ट्रीयल एरिया कुम्हारी
13. सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स टॉप सिक्युरिटीज, स्वर्णभूमि परिसर, रायपुर