RAIPUR. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पूरे देश में केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल डराने के लिए हो रहा है। क्या हम राजनीति में न आएं ।अधिकार की बात न करें। ऐसा है तो आदिवासियों को गोली मार दिया जाए।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आयकर की टीम ने 5 दिनों तक हमे बाहर नहीं जाने दिया। मंत्री, किसी आदिवासी के यहां अब तक ऐसा नही हुआ। पुराने स्टाफ से मारपीट की गई, गलत सलत बयान लिया गया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में संयोजक बनाया गया था। कार्यक्रम सफल न हो इसलिए ऐसा किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरगुजा लोकसभा से मेरा नाम भी उभरा, ऐसे में मुझे बदनाम करने की भी कोशिश है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आदिवासी क्या इतने बेईमान हो गए। उनका जंगल उजाड़ दिया गया, फिर भी आदिवासी ही बेइमान है। क्या हम राजनीति में न आएं।अधिकार की बात न करें। ऐसा है तो आदिवासियों को गोली मार दिया जाए। भगत ने कहा कि हम अपने अधिकार की बात उठाते रहेंगे।