RAJNANDGAON. मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद इसका असर अब छत्तीसगढ़ में दिखना शुरू हो गया है। दरअसल, पटाखा फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था देखने राजनांदगांव एसडीएम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए शहर के लिटिया स्थित एक फटाका फैक्ट्री में जांच पड़ताल की है।
दरअसल, आज प्रदेश के हरदा में हुई घटना के बाद राजनांदगांव शहर की पटाखा फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने राजनांदगांव एसडीएम अरुण वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल शहर के लिटिया पहुंचे। जहां उन्होंने यहां की शिव शक्ति फटाका फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की। इस दौरान अग्निशमन यंत्र में खामी मिलने पर उन्होंने फैक्ट्री मालिक को दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा मानको को लेकर चेतावनी दी।
राजनांदगांव शहर के लिटिया स्थित पटाखा फैक्ट्री में पहुंचकर एसडीएम ने यहां भंडारण क्षमता, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मानकों की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने सतर्कता बरतते हुए नियम अनुसार कार्य किए जाने को लेकर पटाखा फैक्ट्री संचालक को हिदायत दी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के हरदा में अवैध फटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 11 लोगों की जान चली गई है वहीं इस घटना में करीब 174 लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन अलर्ट हुआ है।