बिलासपुर.छत्तीसगढ़ से राम मंदिर अयोध्या के लिए चौथीआस्था स्पेशल ट्रेन रविवार को रवाना हो गई। इस ट्रेन में 1344 श्रद्धालु सवार होकर अयोध्या पहुंचेंगे।
जहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे। इस ट्रेन में जाने वाले श्रद्धालुओं को रवाना करने के लिए स्टेशन पर लोग पहुंचे। फूल-मालाओं व बाजे-गाजे के साथ ट्रेन को रवाना किया गया।
बता दें, दुर्ग और रायपुर के बाद अब बिलासपुर संभाग के श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। आस्था स्पेशल ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना हुई।
इसमें बिलासपुर से 1241 श्रद्धालु और पेंड्रारोड से 103 श्रद्धालु शामिल हुए है। यात्रियों को विदा करने के लिए स्टेशन पर खास तरह की व्यवस्था की गई। भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जय श्री राम कहते हुए यात्रियों को विदा किया गया।
जांच पड़ताल के बाद बैठाया ट्रेन में
आस्था स्पेशल में यात्रा करने के लिए स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं की पहले जांच की गई। वहीं उनके आईडी कार्ड, आधार कार्ड व सामान की जांच के बाद उन्हें ट्रेन में उनकी सीट पर बैठाया गया।
इस दौरान रेलवे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ ही सीआपीएफ के जवान भी उपस्थित रहकर यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते रहे।
भोजन व नाश्ता भी देंगे यात्रियों को
आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए टिकट में नाश्ता व खाना दोनों की व्यवस्था है। इस व्यवस्था का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है। ताकि यात्रा के दौरान राम भक्त यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। यात्रियों की संख्या के मुताबिक आईआरसीटीसी ने भोजन व नाश्ते की व्यवस्था भी की है।
श्रद्धालुओं में उत्साह
आस्था स्पेशल के माध्यम से राम मंदिर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु जब स्टेशन पहुंचे तो उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला। चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। अपने प्रभु के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकने की लालसा से सभी ट्रेन में सवार हुए।