RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में अग्निवीर योजना का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके जरिए युवाओं में भारतीय सेना (Indian Army)में जुड़ने का सीधा अवसर मिल रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के युवाओं में भी इसका क्रेज बढ़ा है। इस बीच, Indian Army ने अग्निवीर पुरुष भर्ती के परिणाम जारी कर दिए हैं।
जारी परिणाम के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ के 870 युवा सिलेक्ट हुए हैं। पिछली बार की तुलना में यह संख्या दोगूनी से ज्यादा है। पिछली बार हुई भर्ती प्रक्रिया में 434 चयनित हुए थे। चयनित युवा राज्य के अलग-अलग जिलों से हैं, जो अब आने वाले दिनों में भारतीय सेना में शामिल होंगे।
दरअसल, अग्निवीर की यह भर्ती दिसंबर 2023 में जांजगीर चांपा जिले में आयोजित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था। इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए युवाओं का चयन हुआ है।
अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट अभी जारी नहीं हो किए हैं। एक-दो दिन में यह रिजल्ट भी जारी होने की संभावना है। इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें 5 मार्च की सुबह 7:30 बजे नया रायपुर स्थित भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय में पहुंचना होगा। यहां पर उम्मीदवारों को ब्रीफ किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 1 मई से भारतीय सेना के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।
अग्नवीर बनने के लिए 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेन
अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में जाने के लिए युवाओं के पास अभी अवसर है। इस साल की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इसके लिए 22 मार्च तक आवेदन भरे जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर करना होगा।
अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं और 10वींं उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी, हवलदार एसएसी के पदों के लिए जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से अभी तक साढ़े तीन हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना जरूरी है। जबकि अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स और अंग्रेजी) कम से से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ होनी चाहिए।
अग्निवीर स्टोर कीपर/क्लर्क पदों के लिए 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और ट्रेड्समैन पदों के लिए 10वीं/आठवीं पास होना चाहिए।