INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:34 बजे से 17:01 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को दिए गए कर्ज की वापसी करनी चाहिए तथा लोगों से बात करनी चाहिए उचित रहेगा। किसी नए स्थान का चयन करना नुकसानदेह हो सकता है सावधान रहे। ॐ कृष्णाए नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का किसी परिवार में गमी में जा सकते हैं आज का दिन थोड़ा खाली निकल सकता है, जिससे रुखा रुखा सा लगेगा तथा स्वास्थ्य भी हल्का-फुल्का खराब होगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय कुछ मिल-जुल हो सकता है एवं आर्थिक मामलों में थोड़ी तकलीफ हो सकती है, इसलिए सावधान रहें तथा थोड़ी दूरी बच्चों से बना ले उचित रहेगा। ओम विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने बनाए हुए कार्यक्रम को बदलना नहीं चाहिए तथा दिए गए समय पर हाजिर होना चाहिए काम सफल होंगे तथा भविष्य की योजनाएं भी सुलभ होगी। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल हो सकता है तथा किसी बड़े संस्थान से जुड़ने का अवसर मिलेगा तथा नए प्रोजेक्ट भी मिलेंगे, जिसमें आपका रूझान बढ़ेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त कर सकते हैं रेखा अपनी उपलब्धियां के आधार पर बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं। किसी के द्वारा बहकावे में नहीं आए, नुकसान होगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों का स्वच्छ विचार कर किया गया कार्य लाभ दिलाएगा तथा बड़ों का साथ लेना लाभकारी रहेगा। जल्दबाजी में किए गए फैसले आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं सावधान रहें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में नाम मिलेगा तथा बड़े पद पर आसीन होने का अवसर रहेगा। जरूरी काम का से बाहर भी जा सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा शारीरिक कष्ट से दूरी होगी। मानसिक तनाव भी दूर होने की स्थिति रहेगी तथा किसी वृद्ध आश्रम या सामाजिक संस्थाओं से जुड़ सकते हैं। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को अधूरे काम निपटाना चाहिए तथा किसी पर आश्रित नहीं रहना चाहिए उचित रहेगा। लगन से किए गए कार्य पूर्ण होंगे एवं आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी मांगलिक आयोजनों में जाने का अवसर मिलेगा तथा पुराने मित्र से भेंट होगी जिससे आपका मन प्रसन्न होगा तथा घर में किसी के विवाह संबंधी कार्य पूर्ण हो सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए आगे आएंगे। अपने सगे संबंधियों के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 1