BILASPUR.अक्सर चोरी की घटनाओं में चोर को ढूंढ़ना मुश्किल होता है। पुलिस जांच करती रहती है। तब चोरों का पता लगाने में समय लग जाता है। बहुत कम ही होता है जब चोरों को चोरी करते पकड़ा जाए। वहीं बिलासपुर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोरी के फिराक में गोदाम में घूसे चार युवकों को लोगों ने धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें, उस्लापुर के पास गोकुलधाम क्षेत्र में सीएसईबी के बिजली ठेकेदार के गोदाम में वायर और एंगर सहित कई समान रखे थे। आसापास खुला इलाका होने की वजह से चोर यहां आकर आसानी से चोरी करके भाग जाते थे। लगातार हो रही चोरी की घटना से ठेकेदार के कर्मचारी चोरों को पकड़ने के फिराक में थे। तभी बुधवार की सुबह 4 युवक चोरी करने के इरादे से गोदाम में घूसे। बदमाश यहां सामान चोरी कर भागने की कोशिश में थे लेकिन तभी कर्मचारियों ने उन्हें आसपास की लोगों के मदद से पकड़ लिया। इसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई।
कर दिया पुलिस के हवाले
पकड़े गए चोरों की कर्मचारियों व वहां उपस्थित लोगों ने जमकर पिटाई की। लात-घूंसों से पिटाई के बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
ठेकेदार ने की है शिकायत
इस मामले की शिकायत अमेरी के साईं विहार में रहने वाले रोहित अवस्थी की है। रोहित ठेका कंपनी में मैनेजर है। उनकी गोदाम से लगातार सामान चोरी हो रहे थे जिससे वे लोग काफी परेशान थे। इसके लिए उन्होंने संदिग्धों पर नजर भी रखना शुरू किया था। वहीं एक महीने के बाद 4 युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।