BHILAI. श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी में आज एंबुलेंस को लेकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन शव को ले जाने अस्पताल के ही एंबुलेंस को किराए पर ले जाने का दबाव बना रहे थे। इधर परिजनों के साथ-साथ कुछ और युवा भी वहां पहुंच गए और अस्पताल परिसर में जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि बीते कल प्रार्थी सोमेन्द्र सोनी की बड़ी बहन को इलाज के लिए दाखिल किया गया था। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तब मृतका के परिजनों ने शव को प्राइवेट एंबुलेंस से घर ले जाने की बात कही थी, लेकिन वहां मौजूद अस्पताल के लोगों ने मना कर दिया और अस्पताल के एँबुलेंस से ही शव को ले जाने की जिद की। जिसके बाद कल भी जमकर हंगामा हुआ और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन आज परिजन फिर अस्पताल पहुंचे और वहां व्यवस्था सुधारने के लिए मांग करने लगे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सुपेला और स्मृतिनगर पुलिस की टीम वहां पहुंची। तभी परिजन अस्पताल में व्यवस्था सुधारने की बात करने लगे। इसी बीच भिलाई सीएसपी वीडी त्रिपाठी ने अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच बात कराई। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में व्यवस्था सुधारने का ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा। प्रबंधन ने भी इस आऱोप की जांच कराने अपनी कमेटी बनाने की बात कही है।