RAIPUR. छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसरों का पदोन्नति आदेश जारी किया है। इस आदेश में 2006 बैच से लेकर 2010 बैच के IFS अधिकारियों के अफसर हैं। 2006 बैच के अफसरों को मुख्य वन संरक्षक और 2010 बैच के आईएफएस अधिकारियों को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति दी गई है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा साहू के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है। आदेश के मुताबिक 2006 बैच के IFS अधिकारियों में राजू अगासिमनी,विवेक आचार्य, माथेश्वरण वी, अरुण प्रसाद पी., डॉ. केनियल हाऊतोली मैचियो और प्रभात मिश्रा शामिलि हैं।
विभाग द्वारा जारी आदेश में 2010 बैच के IFS सतोविशा समाजदार को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है। 2010 बैच के ही IFS इमोतेमसु आओ को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।