JAGDALPUR. बस्तर सांसद दीपक ने फ्लाइट के टेकऑफ से पहले अपने परिवार के 3 सदस्यों को फ्लाइट से उतार लिया। दरअसल, ओवरलोडिंग क़े कारण जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाले फ्लाइट को उड़ने में परेशानी हो रही थी। किसी भी तीन पेसेंजर को उतारने क़े बाद ही प्लेन उड़ान भर सकता था।
जगदलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रहे एयरलाइंस के विमान के लिए उस समय दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब फ्लाइट में अतिरिक्त भार की वजह से उड़ान शुरू नहीं हो पा रही थी। इस फ्लाइट में मौजूद बस्तर सांसद और उनके परिवार के लोगों ने इस बात की पुस्टि की है।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बयान में बताया है कि उन्हें इस बात की जानकारी लगी की फ्लाइट के पायलट ने ओवरलोडिंग होने की बात कहते हुए फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कम से कम तीन यात्रियों के उतारे जाने पर फ्लाइट की ओवरलोडिंग से मुक्त हुआ जा सकता था। ऐसे में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों और भाई योगेश बैज की टिकट निरस्त करते हुए उन्हें तुरंत ही जगदलपुर में ही उतार दिया और इसके बाद फ्लाइट आसानी से हैदराबाद के लिए रवाना हुई। बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रेस नोट से इसकी पुष्टि की है।