BILASPUR.रेलवे प्रशासन की ओर से लगाता अधोसंरचना विकास कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के चलते अभी यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जब ये कार्य पूर्ण हो जाएंगे तो यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। फिलहाल अधोसंरचना विकास कार्य के तहत लखनऊ चारबाग-बाराबंकी, अयोध्या केंट-शाहगंज-जफराबाद स्टेशन के मध्य कार्य किए जाएंगे। जिसके लिए 18 व 20 जनवरी को नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित रेलमार्ग से चलेगी।
बता दें, दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नवतनवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 20 जनवरी को नवतनवा से चलने वाली 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस भी परिवर्तित रेलमार्ग चलकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
जेठा समपार वार्षिक मरम्मत के लिए रहेगा बंद
सक्ती-बाराद्वार स्टेशन के मध्य स्थित मानव सहित समपार संख्या 324 जेठा फाटक 18 जनवरी की रात 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। इसी तरह 20 जनवरी को रात 10 बजे से 21 जनवरी की सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे याहां वार्षिक मरम्मत का कार्य करा रही है। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास स्थित समपार संख्या 326 सकरेली फाटक से की गई है।