BALOD. बालोद जिले के गुंडरदेही में श्रीराम चरितमानस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित था। इसमें सांसद मोहन मंडावी 51000 श्री रामचरितमानस वितरण के लक्ष्य के तहत 3100 श्री रामचरितमानस वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि थे। विशेष रूप से विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए। सांसद मोहन मंडावी के नाम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप कार्य कर रही है। एक-एक कर हम सारी घोषणाएं पूरी कर रहे हैं। किसानों को सरकार बनते ही 2 साल का बोनस दे दिया, बहुत जल्द अंतर की राशि भी खाते में चली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पीएससी के जरिए जिन लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ पूर्व की सरकार ने की है उसकी जांच सीबीआई करेगी और बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना कि कोई भी गरीब बिना आवास के ना रहे इसके तहत हम छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास बनाएंगे। उन्होंने दावे के साथ कहा कि मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। इस अवसर पर उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के लोगों का भी योगदान है। 3000 तन सुगंधित चावल छत्तीसगढ़ से अयोध्या भेजा गया है। सब्जी भी भेजी गई है डॉक्टर भी भेजे गए हैं। उन्होंने सांसद मोहन मंडावी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से खास तौर पर आदिवासी क्षेत्र में कई परिवारों का घर रोशन हुआ है। आपने 51 हजार श्रीराम चरितमानस का वितरण कर 51 हजार परिवार को संस्कार की शिक्षा दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि हमें विष्णुदेव साय जैसे मुख्यमंत्री मिले जो बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं, जबकि पूर्व के मुख्यमंत्री केवल बोला करते थे काम नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपने वादों को पूरा करने की दिशा में चल पड़ी है। बोनस देने के बाद अंतर की राशि भी जल्द मिल जाएगी और 12000 रुपए भी हमारी माताओं को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दो माह में ही छत्तीसगढ़ की सरकार ने पूरी रफ्तार के साथ काम करना शुरू कर दी है।
मंडावी ने कहा- 22 साल पहले मिली थी प्रेरणा
सभा को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि आज से 22 साल पहले 2002 में श्री रामचरितमानस वितरण की प्रेरणा मिली थी। तब लोग मत्तांतरण की ओर जाने लगे थे, इसलिए मन में ख्याल आया कि क्यों ना अपने धर्म का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि 22 साल के सफर में उन्होंने अब तक 51 हजार से ज्यादा रामचरितमानस का वितरण किया है। इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों के भी सहयोग को सराहा। साथ ही कहा कि श्री रामचरितमानस के साथ-साथ हम घर में तुलसी का पौधा भी रखें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुसधन यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, पद्मश्री शमशाद बेगम, देवलाल ठाकुर, केसी पवार, वीरेंद्र साहू, अभिषेक शुक्ला, किशोरी साहू, जगदीश देशमुख, नरेश यादव, मोंटी यादव, पुरुषोत्तम राजपूत, डॉक्टर दयाराम साहू, रमशिला साहू, यशवंत जैन, राकेश यादव, पवन साहू, प्रीतम साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर, सालिक देशमुख, टोमन साहू आदि उपस्थित रहे।
राजेंद्र राय के मंच पर उपस्थित को लेकर रही चर्चा
कार्यक्रम में शुरुआत से ही मंच पर पूर्व विधायक राजेंद्र राय उपस्थित रहे। उनको मंच पर देखकर लोग आपस में चर्चा करते रहे। ज्ञात हो कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा था। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के मंच पर उनकी उपस्थिति को लेकर लोग खूब चर्चा में मगन रहे। यही नहीं उपस्थित अतिथियों ने भी मंच से उनका नाम पुकारा। साथ ही स्वागत क्रम में भी उनका नाम पुकारा गया।




































