BHILAI. आप सहज ही कल्पना कर सकते हैं कि जब 50 साल बाद दोस्त आपस में मिलेंगे तो क्या नजारा होगा। जाहिर सी बात है पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। आधी सदी बीतने के बाद दोस्तों के आपस में मिलने का नजारा भी खूबसूरत होने वाला है। यह सब होगा भिलाई के सेक्टर-7 स्थित बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, जहां 1974 बैच के स्टूडेंट्स आपस में मिलेंगे। भूतपूर्व विद्यार्थियों का यह कार्यक्रम 28 तारीख को है।
भिलाई के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-7 में मिलन समारोह का कार्यक्रम 28 जनवरी को रखा गया है। 1974 बैच के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को स्वर्ण जयंती नाम दिया है। मिलन समारोह सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान साल 2023 की परीक्षा में कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को लेकर भूतपूर्व स्टूडेंट्स में काफी उत्साह है। उस समय के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। कई छात्र दूसरे राज्यों में अच्छी जॉब भी कर रहे हैं, वे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने भिलाई पहुंच चुके हैं। इस मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजक 1974 बैच के भूतपूर्व विद्यार्थी हैं।