BILASPUR. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। ऐसे में शहर से बहुत से श्रद्धालु है जो भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते है। ऐसे टाइम में ऑनलाइन सर्च करने में लोग सुविधाओं के बारे में जानने का प्रयास करते है। लेकिन लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी को देखते हुए पुलिस की तरफ से लोगों के लिए सतर्क रहने के लिए आग्रह किया गया है। सर्च करते हुए ऑन लाइन ठगी करने वाले जालसाज एक्टिव हो जाते है और ठगी को अंजाम देते है।
बता दें, बीते दिनों लगातार ऑन लाइन सर्च के माध्यम से ठगी का शिकार हो रहे है। वहीं राम मंदिर अयोध्या में वीआईपी दर्शन के लिए भी इंटरनेट पर कई लिंक व मैसेज है। जिसको पढ़कर लोग बिना सोचे-समझे ही लिंक पर क्लिक कर लेते है। जिसके कारण से ही लाखों रूपये का चूना लग जाता है। बिलासपुर पुलिस इस तरह के घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए संदेश व मैसेज देकर सर्तकता अभियान चला रही है। ताकि लोग ऑन लाइन ठगी से बच सके।
धोखे बाज है इसके लिए एक्टिव
पुलिस के मुताबिक श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा जैसे कार्यक्रम लोगों की आस्था से जुड़े है। ऐसे में जाल साज इस तरह के अवसरों को भी नहीं छोड़ते है और भावनाओं से खिलवाड़ कर ऑन लाइन ठगी का शिकार बना लेते है।
वीआईपी दर्शन के लुभावने स्कीम से बचे
इंटरनेट पर कई फर्जी साइट वीआईपी दर्शन कराने के लुभावने स्कीम को अंजाम देने के लिए बैठे है। ऐसे में इस तरह के लुभावने स्कीम से बचने की सलाह शहर की जनता को दी जा रही है।