BILASPUR. भगवान राम के प्रति भक्तों की आस्था को हर कोई जानता है। आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में होनी है। ऐसे में हर व्यक्ति का अयोध्या पहुंचना मुमकिन नहीं है। लेकिन इसके लिए निराश होने की आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि बिलासपुर में शहर के चौक-चौराहों पर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा। ताकि प्रत्येक भक्त भगवान राम के मंदिर में होने वाले अनुष्ठान को देख सके। लोगों की भावनाएं प्रभु राम से जुड़ी है ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड में प्रसारण होगा।
बता दें, अयोध्या में हो रहे इस भव्य कार्यक्रम के दिन पूरा देश जश्न मनाएगा। घर-घर दिवाली मनाई जाएगी। वहीं इस दिन शहर में भी उत्सव मनाने व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी के तहत भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा अब शहरवासी भी बन सकते है। चौक-चौराहों पर लगाए गए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड में लाइव प्रसारण किया जाएगा। शहरवासी इन बड़े एलईडी में राम लला के दर्शन करते हुए मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का महा आयोजन देख सकेंगे। अपने आराध्य के दर्शन करते हुए उत्सव के भागीदारी बनेंगे।
इन चौक-चौराहों पर होगा डिस्प्ले
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के अग्रसेन चौक, नेहरू चौक, इंदु उद्यान चौक, रिवर व्यू, गोल बाजार चौक, राजीव गांधी चौक, महामाया चौक सरकण्डा, सिम्स चौक, रेलवे स्टेशन के साथ कुछ अन्य चौक-चौराहों पर स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है।
पहले भी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का प्रसारण
शहर में लगा स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले बोर्ड का उपयोग सरकार की जरूरी योजनाओं व जानकारी जनता को प्रदान करने के लिए किया जाता है। इससे पहले इसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण किया गया था। इसके बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण हुआ था और अब राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। ये डिस्प्ले काफी उपयोगी है।