RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का परिणाम आए एक महीने से अधिक बीत चुका है। प्रदेश में नई सरकार भी बन चुकी है लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के हार का दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है। अलग अलग अवसरों पर हार की पीड़ा छलक रही है। ताजा मामला नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का है। दरअसल, डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि हम एक दूसरे से नजर नहीं मिला पा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ी जीत का भरोसा था। कांग्रेस ने 75 पार का लक्ष्य रखा था। लेकिन सरकार बचाने लायक सीटें भी नसीब नहीं हो सकी। कांग्रेस 35 सीटों पर सिमटकर रह गई। आलम यह रहा कि उपमुख्यमंत्री सहित 9 मंत्री चुनाव हार गए। कई दिग्गज नेता भी अपनी सीट बचाने में नाकाम साबित हुए। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में हार का दर्द महीनेभर बाद भी दूर नहीं हो पाया है।
दरअससल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट ने पहली बैठक ली। इस बैठक में भी यह दर्द छलकता नजर आया। बैठक के एक वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कहते नजर आ रहे हैं कि हम एक दूसरे से मुंह छिपाकर चल रहे हैं। एक दूसरे से नजर नहीं मिला पा रहे हैं। महंत के बयान से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी इत्तेफाक रखते हैं। वे कहते हैं कि हार से हम सभी डिप्रेस हैं। दूसरी ओर इसी बैठक में नए प्रभारी सचिन पायलट वरिष्ठ नेताओं से कहते नजर आते हैं। जीवन हो या राजनीति हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
अगले कुछ महीनों में लोकसभा का चुनाव होना है, लेकिन कांग्रेस अभी विधानसभा चुनाव में हार के गम से उबर नहीं पाई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कितनी मजबूती से पार्टी मैदान पर उतर पाएगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। फिलहाल, चरणदास महंत और सचिन पायलट के बीच संवाद का यह वीडियो कांग्रेसियों के बीच ही जमकर वायरल हो रहा है।