BILASPUR.सिम्स के कायापलट का काम तो हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद से चल ही रहा है। वहीं जिला कलेक्टर सिम्स की व्यवस्था को सुधारने व मरीजों को उपचार में लाभ देने के लिए भी कई कार्य कर रहे है। वहीं इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने मानसिक रोगियों के लिए निःशुल्क इलाज की बात कहीं है। जिसमें उनका इलाज पूरी तरह से निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही कई तरह के जांच भी मुफ्त में ही होंगे।
बता दें, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही है। जिसके तहत मानसिक रोगियों के उपचार के लिए कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जीवन दीप समिति को मानसिक रोगियों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। वहीं मानसिक रोगियों के इलाज को पूरी तरह से निःशुल्क करने के निर्देश दिए है। ताकि उनके परिजनों को उनका इलाज कराने में राहत मिले। कई बार लोग रूपये के अभाव में मानसिक रोगियों का इलाज नहीं करा पाते है। वहीं उन्होंने दवाओं व मानिसक रोगियों के कक्ष की भी जांच किया।
सीटी स्कैन व अन्य जांच निःशुल्क
कलेक्टर ने जीवन दीप समिति की बैठक में कहा कि मानसिक रोगियों के इलाज में बहुत अधिक खर्च आता है। मानसिक रोगियों के लिए सिटी स्केन करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। जिसका खर्च अधिक होता है। उसे भी निःशुल्क करने की बात कहीं। वहीं इस दौरान जीवन दीप समिति ने आय-व्यय की जानकारी दी। दवाओं की स्थिति व मरीजों के इलाज से जुड़े कई बातों को विस्तार से बताया है।
मेंटल अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने मेंटल अस्पताल सेंदरी का निरीक्षण किया। यहां पर उपचार कैसे होता है कितने कमरे है। मरीजों के लिए भोजन कहा बनता है और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था का मुआयना किया। जिसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि उपचार में पूरी तरह से मरीजों का सहयोग किया जाए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ.जेपी आर्या सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे।