RAIPUR. हिट एंड रन केस के विरोध में दो दिन से जारी वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल खत्म हो गई है। केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि हिट एंड रन केस पर नया नियम अभी लागू नहीं किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ट्रांसपोटर्स ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।
दो दिनों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में बस-ट्रक ड्राइवर्स आक्रोशित हैं। मंगलवार की शाम अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के बीच बैठक हुई, जिसमें हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि नया कानून अभी लागू नहीं होगा, इसलिए परिवहन कर्मचारी तुरंत अपना काम फिर से शुरू करेंगे।
बता दें कि ट्रक-बस ड्राईवर दुर्घटना के बाद सजा और जुर्माना के नए नियमों का विरोध कर रहे हैं। बैठक के बाद यह तय हुआ है कि फिलहाल यह नियम लागू नहीं हुआ है। इस पर आगे भी चर्चा होगी। अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मामले में सरकार द्वारा जल्द ही हल निकालने की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि इसे लेकर सरकार से आगे भी उनकी बातचीत जारी रहेगी और जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।