BHILAI. भिलाई के सेक्टर-10 में स्थित शंकरा विद्यालय के पास एक कुछ युवकों द्वारा एक छात्र पर कटर से जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। यह हमला इतना घातक था कि 12वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को रायपुर के रामकृष्ण केयर हास्पिटल में एडमिट किया गया है।
यह घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने तत्काल पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और जल्द से जल्द कर आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा। इसके साथ ही कल रात हास्पिटल पहुंच कर घायल छात्र और उसके परिजनों से मुलाकात की। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक एक प्रतिभावान छात्र और अच्छा वेटलिफ्टर भी है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि छात्र की हालत में अब ठीक है। हाथ और पेट में लगी चोट का उपचार जारी है।
दरअसल, सेक्टर-2 निवासी कक्षा 12वीं का छात्र आदित्य कोठारी की गुरूवार को दोपहर श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 में एग्जाम देने से पहले कक्षा 9वीं के छात्र से विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि 9वीं के छात्रा ने डेढ़ बजे स्कूल गेट के बाहर अपने भाई सहित कुछ लड़कों को बुला लिया। वे सभी आदित्य को मारने और छोटे भाई का बदला लेने आए हुए थे। स्कूल गेट के बाहर सभी आदित्य का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आदित्य परीक्षा देकर अपने दोस्त हार्दिक के साथ स्कूल के गेट से बाहर निकला तभी बाहर खड़े युवकों ने आदित्य का रास्ता रोक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आदित्य और हार्दिक ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो वैभव शुक्ला एवं उसके अन्य साथियों ने मिलकर आदित्य और उसके दोस्त की पिटाई कर दी।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इसी बीच वैभव ने अपने हाथ मे रखे धारदार वस्तु से हार्दिक पर जानलेवा किया जिससे हार्दिक के बांये तरफ पेट में एवं बांये हाथ में गंभीर चोट आई है। स्कूल के वाहन में घायल हार्दिक को सेक्टर 9 अस्पताल लाया गया। छात्र की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रायपुर हास्पिटल रेफर कर दिया। आदित्य की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।