BILASPUR.सिविल लाइन थाने के पास शुक्रवार को किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर जमकर लात व घूसों की बरसात करते रहे। काफी देर तक यह विवाद चलता रहा। एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और अपशब्द कहते हुए मारपीट करते रहे। इस दौरान उनकी लड़ाई को रोकने का प्रयास भी किया गया। लेकिन काफी देर बाद लड़ाई रूकी। फिर दोनों पर पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाने क्षेत्र का है जहां पर राजा किन्नर व रजिया किन्नर के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट की। जानकारी के मुताबिक राजा किन्नर व रजिया किन्नर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों गुट एक दूसरे पर अपने क्षेत्र में काम करने का आरोप लगाकर आपस में उलझते रहे है। इसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम भी दोनों गुट के लोग लड़ने लगे। मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। समझाइश देने पर दोनों गुट शांत हुए। पुलिस ने दोनों ही पक्ष की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।
बचाने वाले युवक की हुई पीटाई
जब किन्नरों का गुट आपस में लड़ रहा था तब वहां खड़े युवक ने उनका बीच-बचाव करने की कोशिश की। जिस पर किन्नरों ने उसे गुंड़ागर्दी करता है कहते हुए जमकर पीटा। इस दौरान वह युवक जैसे-तैसे बचकर निकला और वहां से भाग गया।