BILASPUR. मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है। वहीं इसी बीच शहर में दो किन्नरों के गुट में लड़ाई व मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों ही गुट के लोगों ने चाकू व राड से मारपीट की। इस दौरान तीन किन्नरों को चोटे आयी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
बता दें, सिरगिट्टी में किन्नरों के बीच पुरानी रंजिश पर जमकर धारदार हथियार व राड से मारपीट की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी के आयुष पैलेस के सामने रहने वाले साकिर हुसैन उर्फ हाजी किन्नर है। वे भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते है। रविवार की रात वे अपने घर पर श्रेया श्रीवास के साथ खाना खर रहे थे। इसी दौरान रजिया वैष्णवी, भूषण और अन्य वहां पर आए।
सभी दरवाजा खोलकर साकिर के घर में घुस गए। उन्होंने पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हुए साकिर पर डंडा, राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान श्रेया ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर हमलावर ने उनसे भी मारपीट की हमले में साकिर के पीट और कमर के नीचे चोट आयी है। वहीं श्रेया को ज्यादा चोट आने के कारण सिम्स में भर्ती कराया गया है।
इधर राजकिशोर नगर के हर श्रृंगार कालोनी में रहने वाले रजिया खुरसैल के नजरलाल पारा में रहने वाले वैष्णवी यादव के घर भोजन करने गए थे। इसी दौरान श्रेया श्रीवास, साकिर हुसैन, रीना मानिकपुरी ने पुरानी रंजिश पर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे, राड और पत्थर से मारपीट की। मारपीट के दौरान उनका मोबाइल भी कहीं पर गिर गया। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
15 दिन पहले हुई थी थाने के सामने मारपीट
सिविल लाइन थाने के सामने भी 15 दिन पहले दो किन्नर गुटों में लड़ाई व मारपीट हुई थी। जहां पर एक-दूसरे को लात व घूसों से मारते हुए दोनों ही पक्षों ने शिकायत दर्ज करायी थी।