BILASPUR.रुपये मांगने पर पिता ने बेटे को रुपये देने से मना कर दिया था। जिसके बाद बेटे ने पिता की पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया और वह भागकर पंजाब चला गया। जिसकी तलाश पुलिस पिछले 3 साल से कर रही थी। आरोपित तक पहुंच नहीं पा रही थी। वहीं अचानक से आरोपित ने अपनी पूर्व पत्नी को कॉल किया। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपित को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें, तारबाहर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि उर्दू स्कूल मैदान के पास रहने वाले आकाश शंकर ने 9 अक्टूबर 2020 को मारपीट की शिकायत की। युवक ने बताया कि उसका बड़ा भाई राहुल शंकर आए दिन पिता अरूण शंकर से रूपये की मांग करते हुए विवाद करता था। आठ अक्टूबर की सुबह भी वह पिता से रुपये मांग कर विवाद कर रहा था।
कुछ देर बाद आकाश अपने काम पर व्यापार विहार चला गया। दोपहर में जब वह काम से लौटा तो दोस्ने बताया कि उसके पिता अरूण शंकर खून से लथपथ स्थिति में कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के पास पड़े है। इस पर वह अपनी आटो से पिता को अस्पताल लेकर गया। दूसरे दिन सड़क पर इडली बेचने वाले ने बताया कि उसके बड़े भाई राहुल ने पिता से मारपीट की थी। आकश शंकर की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच में लिया।
घटना के पांच दिन बाद हुई मौत
घटना के पांच दिन बाद 13 अक्टूबर को इलाज के दौरान अरूण शंकर की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच आरोपित बेटा राहुल शंकर फरार हो गया।
तीन साल बाद धर दबोचा पुलिस ने
पुलिस फरार आरोपित की 3 साल से तलाश कर रही थी। लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। बीते दिनों उसने अपनी पूर्व पत्नी को मोबाइल पर कॉल किया था। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराया। इसमें पता चला कि आरोपित पंजाब के पटियाला जिला अंतर्गत ग्राम लुखण्ड में रह रहा है। पुलिस की टीम पंजाब रवाना हुई। गांव में दबिश देकर उसने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।