BILASPUR.शहर में भव्य व्यापार मेले के तर्ज पर बीएनआई व्यापार उद्योग मेले का आयोजन किया गया है। मेला साइंस कॉलेज मैदान सरकण्डा में किया जा रहा है। जहां पर सुई से लेकर ट्रक हर एक चीज के स्टॉल है। जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। इस मेले का उद्देश्य एक ही जगह हर एक चीज लोगों को उपलब्ध कराना हैं।
बता दें, बीएनआई व्यापार उद्योग मेले का आयोजन पहली बार शहर में किया जा रहा है। 6 दिवसीय मेले का समापन 16 जनवरी को होगा। व्यापार मेले की शुरूआत बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि खेती के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र व्यवसाय है। इस व्यापार मेले के माध्यम से हर किसी को अपने व्यापार को बढ़ाने व आगे आने का मौका मिलेगा। मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए है। जिसमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्री बाइक, स्कूल, कोचिंग, फूड जोन व मनोरंजन के लिए स्टॉल लगाए गए है।
हो रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कठपुतली प्रदर्शन हुआ। वहीं 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर मैराथॉन का आयोजन होगा। 15 जनवरी को पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे का हास्य कवि सम्मेलन होगा। वहीं 16 जनवरी को व्यापार मेले के समापन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग का भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
गिवर्स गेन अवार्ड दिया गया
इस मेले में गिवर्स गेन अवार्ड देकर समाज में बेहतर कार्य करने वाले शहर के युवा व वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जा रहा है। जिसमें संजय अग्रवाल, डॉ.देवेन्द्र सिंग, अरविंद दीक्षित, डॉ.आर्य शर्मा, डॉ.होत चंदाव, सतराम जेठमलानी, माधव मजूमदार, प्रकाश ग्वालानी, नरेश सुल्तानिया, डॉ.तेजपाल सिंह अरोरा, एसपी चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र अरोरा, राजेश दुआ, रूद्र अवस्थी, सपना सराफ, हरिभगत अग्रवाल, नानगराम खटूजा, जितेन्द्र गांधी, मदन मोहन अग्रवाल का सम्मान किया गया।