RAIPUR.धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक शैक्षणिक संस्थान के कार्य़क्रम में सीएम ने कहा कि मिशनरियों का बोलबाला है। हेल्थ-शिक्षा में हावी हैं, मिशनरी इसके आड़ में धर्मांतरण करते हैं।
सीएम ने कहा कि सरगुजा-बस्तर में शिक्षा का अलख जगाना जरूरी है। जिससे धर्मांतरण रूकेगा और हिंदुत्व को ताकत मिलेगा। बता दें कि धर्मांतरण पर पहली बार खुलकर सीएम विष्णुदेव साय बोले हैं। सीएम साय एक कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही है।
गौरतलब है कि बीते दिन ही जशपुर के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में बागेश्वार धाम के पंडित धीरेंद्र शास़्त्री के कार्यक्रम में 251 परिवारों के करीब 1000 लोगों ने घर वापसी की थी। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर इनकी हिंदू धर्म में वापसी की थी।