BILASPUR.जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म आठ के डेड एंड में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन टकराने के मामले में कार्रवाई हुई है। जिसमें इंजन चालक कैलाश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है और इस मामले में पूछताछ भी की जाएगी।
बता दें, मंगलवार की रात आठ बजे जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग किया जा रहा था। उसी समय एकाएक इंजन सीधे डेड एंड से जा टकराया। इससे डेड इंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम सीनियर डीसीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे।
प्रथम दृष्टया में शंटर यानी की इंजन चालक की लापरवाही सामने आई। इसलिए उसे संस्पेंड कर दिया गया। घटना की जांच के लिए टीम बनाई गई है। टीम को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जांच के दौरान इंजन चालक से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए सीनियर डीएसओ कार्यालय तलब किए गए है।
प्लेटफार्म पर चला मरम्मत
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के डेड एंड में पहुंचने से क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे ठीक करने का कार्य सुबह से ही चलता रहा। जो शाम तक चलता रहा। मरम्मत कार्य के दौरान चारों तरफ को घेर लिया गया है। जिसे बाद में हटाया जाएगा।