BILASPUR. शहर में यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हर चौक-चौराहों पर नियमों को तोड़ने वाले देखे जा सकते है। लेकिन यातायात पुलिस ने इन पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है। तो यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान हो जाएगा। क्योंकि चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों को ई-चालान जारी भी कर दिया गया है। जिनसे जुर्माना वसूला भी जा रहा है।
बता दें, यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहन के नंबरों के आधार पर उनके पते पर चालान भेजें जा रहे है। यातायात डीएसपी संजय साहू के मुताबिक नियमों को तोड़ने वालों को ई-चालान भेजा जा रहा है। जिसमें सिग्नल तोड़ने व तीन सवारी बैठने वाले व राग साइड से वाहनों को ले जाने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है।
340 चालान हो गए है जारी
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 340 ई चालान जारी हो चुके है। उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है। वहीं आगे भी इस तरह से निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
नियम तोड़ने वाले भी बचने का कर रहे प्रयास
लगातार भेजे जा रहे ई चालान के चलते लोग जुर्माने से बचने का प्रयास कर रहे है। जिससे यातायात के नियमों को तोड़ने वालों में कमी आ रही है। लगातार निगरानी रखने वाले कैमरों में कैद होने से ई चालान जारी हो रहा है। यह जानकर नियमों को तोड़ने वाले अब नियमों का पालन कर रहे है।