AYODHYA. अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन के बाद हर कोई अपने श्रीराम के दर्शन को आतुर दिखाई दे रहा है। मंगलवार को सुबह से ही अयोध्या में भारी भीड़ पहुंच गई। पुलिस-प्रशासन भीड़ को काबू नहीं कर पा रहा है। अयोध्या के बॉर्डर सील होने के बाद भी इतनी भीड़ का पहुंचना आश्चर्यजनक है। अयोध्या में एंट्री बंद कर दी गई है। राम मंदिर जांच में लगाए गए मेटल डिटेक्टर को भीड़ रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
बता दें कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा रहा है। अयोध्या के बॉर्डर सील होने के बाद भी इतनी भीड़ का पहुंचना आश्चर्यजनक है। श्रद्धालुओं की भारी जमावड़ा पहुंचने के कारण प्रशासन द्वारा किया गया इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। भीड़ को संभालने में मौजूद सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए सुरक्षा के सख्त नियम हैं। मोबाइल और समान बाहर लाकर में छोड़ना होता है, लेकिन इतनी भीड़ की वजह से लाकर भी कम पड़ गए हैं। राम मंदिर दर्शन में भारी अव्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। सीएम की नाराजगी के बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे और खुद मोर्चा संभाला। वहीं योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच गए हैं।
मंदिर प्रशासन के अनुसार मंगलवार सुबह से शाम तक करीब तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए वीआईपी के जाने के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है। भक्तों की भीड़ के सामने प्रशासन के इंतजाम बौने पड़ गए। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम ध्वस्त होने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब यह खबर सीएम योगी तक पहुंची तो उन्होंने प्रमुख सचिव और स्पेशल डीजी को मौके पर भेजा।
सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पहले हेलीकॉप्टर से राम मंदिर का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस, एसएसएफ, सीआरपीएफ और आरएएफ के साथ ग्राउंड जीरो पर अधिकारी उतर आए हैं। लाउडस्पीकर से लोगों को निर्देशित कर रहे हैं। ब्रैकेट बनाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। अभी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर दर्शन चुके हैं। लगातार राम भक्तों का दबाव बढ़ रहा है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।