BILASPUR. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर पूरा देश उत्साहित है। हर वर्ग इस पल का साक्षी बनना चाहता है। ऐसे में देशभर से अलग अलग वर्ग के लोगों को इसके लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के अलग अलग हिस्सों से 75 दिव्यांगों को भी इस खास पल से जोड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भी एक दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तमराव माथनकर आमंत्रित किए गए हैं।
दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तम राव माथनकर को ये आमंत्रण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने दिया है। 14 जनवरी से इस अवसर पर 1008 कुंडीय महायज्ञ होगा। इसमें देशभर के 75 दिव्यांग शामिल होंगे और राम मंदिर की स्थापना को लेकर किए जा रहे महायज्ञ में अपनी आहुति देंगे। इस आमंत्रण के साथ दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तम राव व उनके साथी उत्साहित हैं।
उत्तम राव समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्रेल प्रेस में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वे बताते हैं कि, दिव्यांगो को सनातन धार्मिक ग्रंथों व उपनिषदों से जोड़ने के लिए ब्रेल प्रेस के माध्यम से ब्रेल लिपि में रामचरित मानस, रामायण, भगवत गीता, हनुमान चालीसा सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ तैयार किए गए हैं। जब से अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के तारीखों की घोषणा हुई है, ब्रेल लिपि में निर्मित इन धार्मिक ग्रंथों की डिमांड बढ़ गई है। दिव्यांग भी इसके जरिए रामभक्ति में डूबे हुए हैं और उस खास पल के साक्षी बनने का इंतजार कर रहे हैं।