BILASPUR. सड़क किनारे टेडी बियर बेचने वाले से युवकों ने मुफ्त में टेडी बीयर मांगा। जब व्यापारी ने टेडी बीयर देने से मना किया, तब अचानक से युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले व्यापारी के अलावा उसकी पत्नी भी घायल हो गई। जिसके बाद दोनों को ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, नई दिल्ली में रहने वाले सूरज सोलंकी 10 सालों से छोटी कोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते है। वे यहां पर बिलासा ताल के पास सड़क किनारे टेडी बीयर बेचकर परिवार का पालन पोषण करते है। शुक्रवार को वे सड़क किनारे दुकान खोलकर खिलौने बेच रहे थे। इसी दौरान तीन-चार युवक उनकी दुकान पर आकर टेडी बीयर लेकर जाने लगे।
सूरज ने सामान के रूपये मांगे तो युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया। इसे देखकर सूरज की पत्नी लक्ष्मी और भाई मुकेश सोलंकी वहां आ गए। उन्होंने भी युवकों को समझाइश दी। इस पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर युवकों ने चाकू से लक्ष्मी और उमेश पर हमला कर दिया।
हमले के बाद युवक भाग निकले। सूरज ने घटना की जानकारी डायर 112 पर देकर पुलिस को बुलायाफ सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लक्ष्मी और मुकेश को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद सूरज ने घटना की शिकायत कोनी थाने में दर्ज की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।