BILASPUR.नए साल में अपने दोस्तों को ग्रीटिंग देने की चाह में 11 वर्ष के बच्चे ने दादी से पैसे मांगे। लेकिन दादी ने पैसे नहीं दिए जिससे नाराज होकर बालक ने खुद को खत्म कर लिया। बच्चे ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाई। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी में रहने वाली महिला ने अपने 11 साल के पोते को ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए। जिसके बाद बच्चे ने यह कदम उठाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिल्हाटी में रहने वाले मनमोहन केंवट रोजी मजदूरी करते हैं। वे अपनी पत्नी को लेकर दूसरे राज्य में काम करने के लिए गए है।
उनका 11 साल का बेटा उमेश केंवट अपनी दादी के पास गांव में ही रहता था। एक जनवरी को उमेश ने अपने दोस्तों को देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीदने की बात कहीं। इसके लिए दादी से रूपये मांगे। दादी ने बच्चे को रूपये देने से मना कर दिया। इससे बालक नाराज हो गया और कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला।
महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़वाया। जब बाहर खड़े लोग अंदर गए तो बालक का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।