BILASPUR. स्वर्गीय अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्रवाई के खिलाफ हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका वापस ले ली है। इसके साथ ही अब नई याचिका लगाने की जानकारी दी गई है। ऋचा जोगी ने वर्ष 2020 में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति द्वारा उनके जाति प्रमाण पत्र को निलंबित करने और अंतिम निर्णय के लिए प्रकरण को राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति को भेजने को भेजने के खिलाफ याचिका प्रस्तुत की थी।
इस मामले में हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। बाद में राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने उनके जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था। इस निर्णय के विरुद्ध पहले से लंबित याचिका में ऋचा जोगी संशोधन करना चाहती थी, लेकिन लंबे समय तक संशोधन आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। फिलहाल उनकी तरफ से याचिका वापस ले ली गई है। उनके अधिवक्ता के अनुसार इस मामले में नई याचिका लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि 2020 में ऋचा जोगी के द्वारा जिला स्तरीय जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति द्वारा उनके जाति प्रमाणपत्र को निलंबित किए जाने और अन्तिम निर्णय के लिए प्रकरण को राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति के पास भेजे जाने के खिलाफ प्रस्तुत की थी। इस याचिका में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला स्तरीय जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति को दिए गए अधिकारों और इस संबंध में बनाये गये नियमों की संवैधानिकता को भी चुनौती दी गई थी।