KHAIRAGARH. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के भक्तिमय माहौल के बीच मंगलवार को सामुदायिक भावना को ठेस पहुंचाए जाने से खैरागढ़ में हिंदू आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाना पहुंच गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। इनमें दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं एक युवती फरार बताई जा रही है।
अभी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 24 घंटे ही हुए हैं और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने का काम शुरू हो गया है। धार्मिक भावना भड़काने के एक मामले में आरोपी चमन खान, चिंटू खान और सालिका खान के खिलाफ 295 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया में कथित बाबरी मस्जिद के ढांचे की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके वायरल होने के बाद खैरागढ़ में माहौल तनावपूर्ण हो गया और आक्रोशित लोग सड़क पर उतरने लगे।
इस मामले को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई। जिसके बाद पूरे खैरागढ़ में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद माहौल शांत हो गया है। फिर भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है। गौरतलब हैै कि अभी रामलला की स्थापना को लेकर हिंदु समाज के लोग काफी उत्साहित हैं, ऐसे में यदि धार्मिक भावना भड़काने का काम किया गया तो फिर यह मामला बढ़ सकता है।